कुछ सोच कर लिखने बैठे थे
स्मरण क्षीण पड़ जाता है
कितना ही सरल है मनुष्य
कभी किसी बात पे खुश
कभी किसी बात से परेशां
कुछ सोच कर लिखने बैठे थे
अब याद नहीं, मन स्थिर कहॉ
एकाकी एकटक नीले नभ को
तारों को, देखकर कुछ गढ़ा था
कविता लिखी थी शायद
तन्मयता के उस क्षण, कुछ सोचा
अब याद नहीं, मन स्थिर कहॉ
मिट्टी की सड़क पे, आहट रहित
दबे पैर, धुआं उड़ते देख
पैरों तले कि सुनहरी धूल देख
एक छन्द रचा था,
अब याद नहीं, मन स्थिर कहॉ
हाथ में कलम पकड़े,
कागज़ को मेज़ पर रख
उसके कोरेपन में विलीन हो
कुछ संवाद बुने थे
अब याद नहीं, मन स्थिर कहॉ
No comments:
Post a Comment